पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष देखा जा रहा है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को दो गुटों झड़प हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इधर, नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. भाजपा विधायकों को जबरदस्ती एक पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: उत्तर दिनाजपुर में एक नाबालिग लड़की के कथित बलात्कार और हत्या को लेकर झड़पें हुई। मौके पर पुलिस मौजूद है। pic.twitter.com/bD8EzkLh3g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2023
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मामले में CBI जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री अपने पद को सम्मान नहीं दे रही. मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत भयानक है.
Also Read: Scams in Bengal: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला के बाद नगरपालिका भर्ती घोटाला, जांच करेगी CBI
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में शुक्रवार को एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग गुरुवार शाम से लापता थी. बताया जा रहा है कि शाम को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई. काफी ढूंढने के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया. पश्चिम बंगाल में मामले ने तूल पकड़ लिया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे