पश्चिमी सिंहभूम : पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलकर्मियों ने किया मतदान

चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा इलेक्ट्रिक लोको शेड में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेलवे में पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए गुप्त मतदान कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 5:37 AM
an image

चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा इलेक्ट्रिक लोको शेड में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेलवे में पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए गुप्त मतदान कराया. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन (ए़नएफआइआर) के महासचिव डॉ एम रघुवैया के निर्देश पर चक्रधरपुर रेल मंडल समेत सभी मंडलों में गुप्त मतदान के तहत कर्मचारियों से उनकी राय ली जा रही है. जरूरत पड़ेगी तो पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए रेल कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि 2004 के बाद रेल सेवा में आए कर्मचारियों ने इस गुप्त मतदान में भाग लिया. साथ ही हड़ताल में अपना शत प्रतिशत समर्थन दे रहे हैं. इस मौके पर बंडामुंडा शाखा के सचिव डी शेखर राव व शाखा के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version