Masimo के साथ Apple का पेटेंट विवाद
Apple Watch के अगर आप फैन हैं और एक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा निराश करनेवाली हो सकती है. आपको बता दें कि ऐपल ने वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच 9 सीरीज की सेल पर US में रोक दी है. स्मार्टवॉच के इन मॉडल्स को बहुत जल्द अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से हटा लिया जाएगा. मेडिकल टेक्नोलॉजी फर्म Masimo के साथ एक पेटेंट विवाद के कारण Apple ने यह फैसला लिया है. बता दें कि इस विवाद का कारण इन डिवाइस में प्रदर्शित SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सेंसर टेक्नोलॉजी है. मासिमो का दावा है कि ऐपल वॉच में दी गई यह तकनीक उसके पेटेंट का उल्लंघन करने का काम करती है.
Also Read: Apple Airplay क्या है और कैसे करता है काम? यहां जानिए सब कुछ
ऐपल वॉच की सेल पर क्यों लगी रोक?
ऐपल ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग ने चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी मासिमो के साथ बौद्धिक संपदा विवाद के एक हिस्से के रूप में ब्लड ऑक्सीजन मापने की सुविधा के साथ ऐपल की घड़ियों को प्रतिबंधित करने का फैसला सुनाया था. ITC के फैसले को रीव्यू करने के लिए व्हाइटहाउस के पास 60 दिनों का समय था. इस दौरान कंपनी ने अपनी घड़ियों की सेल जारी रखी थी. हालांकि, अब ऐपल ने यह फैसला किया है वह US में वॉच अल्ट्रा 2 और 9 सीरीज की सेल फिलहाल रोक देगी.
रिव्यू के बाद लिया गया फैसला
मालूम हो कि आईटीसी का फैसला अक्टूबर में आया था, लेकिन व्हाइट हाउस को इस पर 60 दिनों के लिए पुनर्विचार करने का समय दिया गया था. इस दौरान ऐपल ने अपने दोनों मॉडल्स की बिक्री जारी रखी थी. हालांकि, व्हाइट हाउस ने आईटीसी के फैसले को बरकरार रखा, और इस कारण से ऐपल को अमेरिका में मजबूरन इन मॉडल्स की बिक्री बंद करनी पड़ी. ऐपल ने कहा कि यदि आईटीसी अपने फैसले को बदलती नहीं है, तो वह इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी और जल्द से जल्द अपनी घड़ियों की सेल फिर शुरू करेगी.
Also Read: Apple के iOS 17.2 अपडेट में जर्नल ऐप के अलावा ये चीजें हैं नयी