भूकंप से पहले आगाह करेगा आपका मोबाइल, एंड्रॉयड फोन में बस ऑन कर दें यह सेटिंग
How To Use Google Android Earthquake Alerts: एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही मौजूद है, लेकिन गूगल अब इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) की सहायता से भारत में ला रहा है.
By Rajeev Kumar | October 23, 2023 2:03 PM
What Is Google Android Earthquake Alerts :गूगल ने भारत में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के माध्यम से भूकंप आने से पहले ही आपको पता चल जाएगा कि भूकंप आने वाला है. यह सिस्टम भूकंप के लिए आपको पहले से चेतावनी देने के लिए एक्सेलेरोमीटर की तरह आपके फोन में सेंसर का इस्तेमाल करेगा.
हालांकि, एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही मौजूद है, लेकिन गूगल अब इसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) की सहायता से भारत में ला रहा है.
गूगल की मानें, तो यह सिस्टम एक्सेलेरोमीटर को सिस्मोग्राफ के तौर पर इस्तेमाल करेगा और फोन को एक मिनी भूकंप डिटेक्टर में बदल देगा. जब आपका फोन चार्ज हो रहा हो और हिल न रहा हो, तो यह भूकंप के पहले संकेत को महसूस कर पाएगा.
अगर कई फोन में एक ही समय भूकंप का अलर्ट आता है, तो गूगल का सर्वर यह पता लगा सकता है कि किस जगह पर भूकंप आ रहा है और इसकी तीव्रता कितनी होगी.
दरअसल, गूगल का सर्वर आस-पास के फोन को दो अलर्ट भेजता है. पहला है ‘सावधान रहें अलर्ट’, जो 4.5 या इससे ज्यादा तीव्र भूकंप के दौरान भेजा जाता है. दूसरा टेक एक्शन अलर्ट, जो 4.5 या इससे ज्यादा तीव्र भूकंप के दौरान भेजा जाता है.