एक वक्त था जब सुशांत और अंकिता लोखंडे टीवी के जाने-माने कपल्स में से एक थे. इन दोनों के प्यार की शुरूआत टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से हुई थी, जिसने टीआरपी ने खूब धमाल मचाया था. लगभग 6 साल दोनों ने लिव इन में साथ बिताए.
‘पवित्र रिश्ता’ के बाद इन दोनों ने ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा लिया. इस डांस शो के मंच पर सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे को सबके सामने प्रपोज किया था. सुशांत सिंह राजपूत के मुंह से प्यार भरे शब्द सुनकर अंकिता लोखंडे की आंखें भर आई थीं.
वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत ने अंकिता लोखंडे से फिल्मी अंदाज में शादी का प्रस्ताव रखा. सुशांत ने स्वीकार किया कि उसने आखिरकार अंकिता को शादी का प्रस्ताव देने का साहस जुटाया. वीडियो में एक्टर अंकिता को प्रपोज करने के लिए अपने घुटनों पर बैठ गए थे. झलक दिखला जा में प्रियंका चोपड़ा (अतिथि उपस्थिति), रेमो डीसूज़ा, मलाइका अरोड़ा और माधुरी दीक्षित, जो जज थे, यह देखकर खुश हो गए. सबने अंकिता से उनके प्रस्ताव का जवाब देने के लिए कहा.
Also Read: एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने बताया- सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कुछ ऐसा है अंकिता लोखंडे का हाल
जिसके बाद अंकिता ने सुशांत को जवाब देते हुए कहा, आई लव यू गुगु. ये सुनते ही सुशांत शरमा गए औऱ अकिंता को हग कर लिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें शादी के लिए हां कह दिया.
जनवरी 2016 में ये खबरें आने लगी के ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैन्स को निराश कर दिया था. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से उनके ब्रेकअप ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. इस ब्रेकअप के बाद अंकिता बेहद दुखी हो गई थीं.
सुशांत और अंकिता का जब ब्रेकअप हुआ तब तरह-तरह की खबरें उड़ी थीं. इन खबरों पर खुद सुशांत ने जवाब देते हुए कहा था कि- ‘ना तो अंकिता एल्कोहोलिक है और ना ही मैं वुमेनाइजर हूं’. ब्रेकअप का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि- ‘लोग बस एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं.. और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है’.
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि सुशांत ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके परिवारवालों को हत्या का शक है और उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, उनकी मौत की खबर सुनकर अंकिता लोखंडे का हाल बुरा है. एक्ट्रेस इस खबर के बाद बहुत दुखी है और बस रोये जा रही थी.
Posted By: Divya Keshri