अजय देवगन को बचाने के लिए जब वीरू देवगन ने भेजे थे 200 ट्रेंड फाइटर्स, कॉलेज में हुआ था झगड़ा

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे में उनके दो बाइक पर खड़े होनेवाले एक्शन सीन को वीरू देवगन ने ही कोरियोग्राफ किया था. यह उस फिल्म के चर्चित सीन में से एक है. अजय देवगन ने एक बार एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था

By Budhmani Minj | January 5, 2023 11:56 AM
feature

अजय देवगन पिछले 30 वर्षों से एक्शन जॉनर बखूबी पर्दे पर पेश कर रहे हैं. वह 90 के दशक में उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक थे जिन्होंने शानदार स्टंट किए और इसका श्रेय काफी हद तक उनके पिता वीरू देवगन को जाता है. वीरू उस समय बॉलीवुड के टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स में से एक थे. उन्होंने प्रशिक्षित स्टंटमैन और फाइटर्स की टीम के साथ कई हिंदी फिल्मों में एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए.

कॉलेज में हो गया था अजय देवगन का झगड़ा

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे में उनके दो बाइक पर खड़े होनेवाले एक्शन सीन को वीरू देवगन ने ही कोरियोग्राफ किया था. यह उस फिल्म के चर्चित सीन में से एक है. अजय देवगन ने एक बार एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था कि कैसे उनके पिता उन्हें बचाने के लिए सामने आये थे जब कॉलेज में उनका झगड़ा हो गया था.

अजय ने नहीं किया था फिल्मों में डेब्यू

अजय देवगन ने जी टीवी के शो यादों की बारात में इस वाक्ये का जिक्र किया था. अजय ने उस समय तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था. इसलिए वो आम लोगों के बीच अनजान थे. एक बार वह अपने करीबी दोस्त साजिद खान के साथ एक कार से जा रहे थे और गलती से उनकी कार एक बाइक से टकरा गई. इस हादसे के बाद भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया.

वीरू देवगन ने भेजे थे 200 ट्रेंड फाइटर्स

यह मामला जल्द ही लड़ाई में बदल गया जिसमें अजय देवगन के साथ मारपीट की हुई. हालांकि जैसे ही वीरू देवगन को इस बारे में पता चला, उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए अपने 200 प्रशिक्षित फाइटर्स को तुरंत मौके पर भेजा. इससे कॉलोनी के लोग डर गए, जिन्होंने अभिनेता के साथ झगड़ा किया था.

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने शेयर की साल 2022 की 60 सबसे ग्लैमरस फोटोज, फैंस बोले- अर्जुन कपूर की झलक…
अजय देवगन की आनेवाली फिल्म

बता दें कि अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा मे हैं. फिल्म में तब्बू भी हैं. इसके पोस्टर्स और टीजर जारी किये गये हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इसके अलावा हाल में उन्होंने निर्देशक रोहित शेट्टी संग मुलाकात की थी. उन्होंने सिंघम अगेन की स्क्रिप्ट पढ़ ली है और जल्द ही वे लोग इसपर काम शुरू करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version