Most Expensive Country: दुनिया के सबसे महंगे देश, जहां सिर्फ खाना खाने के लिए देने पड़ते हैं 10 हजार रुपए

Most Expensive Countrys: इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि विदेश में रहना और खाना बेहद महंगा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी देश है जहां खाना खाने के लिए 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं. जी हां, आप भी जानकर दंग रह गए न. चलिए जानते हैं दुनिया के महंगे देश के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 22, 2023 1:27 PM
an image

Most Expensive Countrys: इस बात से तो हर कोई वाकिफ होगा कि विदेश में रहना और खाना बेहद महंगा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी देश है जहां खाना खाने के लिए 10 हजार रुपये देने पड़ते हैं. जी हां, आप भी जानकर दंग रह गए न. चलिए जानते हैं उस देश के बारे में विस्तार से.

कौन सा ऐसा देश है जहां खाना सबसे महंगा मिलता है

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस देश के बारे में जहां सबसे महंगा खाना मिलता है. उस देश का नाम नॉर्वे है. यहां पर 25 फीसदी वैट देना होता है और खाने-पीने की चीजों पर 15% टैक्स देना है. ये देश पूरी दुनिया में काफी महंगा देश है. यह दुनिया के सबसे महंगे देशों में की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

बरमूडा

महंगे देशों की लिस्ट में बरमूडा भी आता है. यहां पर रहने वाले लोगों को यात्रा करने के लिए काफी टैक्स देने पड़ते हैं.

महंगाई और लाइफस्टाइल के मामले में बरमूडा अमेरिका को काफी कड़ी टक्कर देता है यह देश आम लोगों के लिए काफी महंगा भी पड़ता है.

इन देशों में क्यों है महंगाई

गौरतलब है कि इन देशों में खेती न होने की वजह से खाने-पीने की रेट ज्यादा है. कारण यहां है कि समुद्री जगह होने की वजह से इन देशों में खेती नहीं हो पाती है और जरूरी चीजें दूसरे देश से आती हैं.

ज्यादातर सामान अमेरिका से लाया जाता है. यहीं कारण है कि इन देशों में रहना-खाना और कपड़ों के रेट काफी ज्यादा है.

दुनिया के महंगे देश

बताते चलें कि दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में केमैन आइलैंड, स्विट्जरलैंड, रमूडा, बहामास, आइसलैंड, बारबाडोस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे आता है. ये देश दुनिया के टॉप 10 महंगे देशों में शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version