International Airport: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है? यहां जानें
International Airport: हम आपको इस आर्टिकल में भारत के उस राज्य के बारे में बताएंगे, जहां एक-दो नहीं बल्कि 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. आइए जानते हैं.
By Shweta Pandey | January 14, 2024 12:45 PM
International Airport: भारत एक प्रगतिशील देश है. यहां पर आधुनिकता को देखते हुए हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे और साथ ही कई इंटरनेशल और नेशनल एयरपोर्ट्स है. जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. हम आपको इस आर्टिकल में भारत के उस राज्य के बारे में बताएंगे, जहां एक-दो नहीं बल्कि 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. आइए जानते हैं विस्तार से.
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर भारत के किस राज्य में सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तो आपको बता दें वह राज्य उत्तर प्रदेश है. जी हां आपने सही सुना. यूपी में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यानी यहां कुल 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. जिसमें वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कुशीनगर में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा में जेवर एयरपोर्ट है.
गौरतलब है कि भारत में केरल राज्य में कुल 4 एयरपोर्ट हैं और ये सभी इंटरनेशनल हैं. जहां कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तिरुवन्तपुरम में त्रिवेंदम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोझिकोड में कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं.
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में कुल 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं. तमिलनाडु में 4, केरल में 5, गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक में 2, पश्चिम बंगाल में 2, पंजाब में 1 और राजस्थान में 1 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.