Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और भव्य प्राचीन दर्शनीय पर्यटनों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को “लेक सिटी” या ” वेनिस ऑफ द ईस्ट” के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर का प्रमुख झील पिछोला है जिसके किनारे पर सिटी पैलेस स्थित है. आइए जानते हैं इस झील से जुड़ी कुछ बातें विस्तार से.
उदयपुर की सबसे फेमस और प्रमुख झील “पिछोला झील” है. जो एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यह झील उदयपुर की सुंदरता को और बढ़ाती है. इस झील के किनारे पर स्थित “सिटी पैलेस” है. यहां दूर-दूर से पर्यटक सैर करने पहुंचते हैं.
बात हो रही है पिछोला की तो आपको बता दें कि यह लेक उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट है. इसका निर्माण राणा लखा के काल में पीछू चिड़िमार बंजारे ने करवाया था. हालांकि महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस शहर की खोज की थी और इसके बाद पिछोल झील का विस्तार कराया था.
आपको बताते चलें कि पिछोला झील को अमरकंट के नाम से भी जाना जाता है. यह उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक है. यहां पर सबसे अधिक विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे