Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर की सबसे फेमस झील कौन सी है?

Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर अपनी सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को "लेक सिटी" के रूप में भी जाना जाता है. आइए जानते हैं पिछोला झील के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | January 2, 2024 9:53 PM
an image

Udaipur Most Famous Lake: उदयपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी सुंदरता, ऐतिहासिक स्थलों और भव्य प्राचीन दर्शनीय पर्यटनों के लिए प्रसिद्ध है. इस शहर को “लेक सिटी” या ” वेनिस ऑफ द ईस्ट” के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर का प्रमुख झील पिछोला है जिसके किनारे पर सिटी पैलेस स्थित है. आइए जानते हैं इस झील से जुड़ी कुछ बातें विस्तार से.

उदयपुर की सबसे फेमस और प्रमुख झील “पिछोला झील” है. जो एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. यह झील उदयपुर की सुंदरता को और बढ़ाती है. इस झील के किनारे पर स्थित “सिटी पैलेस” है. यहां दूर-दूर से पर्यटक सैर करने पहुंचते हैं.

बात हो रही है पिछोला की तो आपको बता दें कि यह लेक उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट है. इसका निर्माण राणा लखा के काल में पीछू चिड़िमार बंजारे ने करवाया था. हालांकि महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस शहर की खोज की थी और इसके बाद पिछोल झील का विस्तार कराया था.

आपको बताते चलें कि पिछोला झील को अमरकंट के नाम से भी जाना जाता है. यह उदयपुर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक है. यहां पर सबसे अधिक विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version