ChatGPT Creator OpenAI CEO Sam Altman Fired For This Reason: दुनिया को चैटजीपीटी के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबॉट टूल देनेवाले सैम ऑल्टमैन उनकी कंपनी OpenAI से निकाल दिया गया है. सैम ऑल्टमैन इस कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर थे. ओपन एआई ने कंपनी की चीफ टेक्निकल ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है.
चैटजीपीटी पेश कर चर्चा में आये सैम ऑल्टमैन
38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में तक आये थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया. पिछले साल लॉन्च किये गए चैटजीपीटी ने आते ही दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनी का सहारा मिला हुआ है.
क्या है चैटजीपीटी?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी इंसानों की तरह कविताएं और कहानियां लिख सकता है. यह मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब आसानी से दे देता है. चैटजीपीटी हर तरह के सवालों का जवाब कुछ सेकेंड्स में देने में सक्षम है और इसका इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है.
सीईओ के बाद प्रेसिडेंट ने भी छोड़ी कंपनी
ओपनएआई के सीईओ पद से हटाये जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने बताया कि ओपनएआई में बिताये उनके पल बहुत अच्छे रहे. उन्होंने कंपनी में प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने को लेकर खुशी जतायी है. सैम ऑल्टमैन को कंपनी से हटाये जाने के बाद ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने क्यों निकाला?
सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने पर ओपनएआई ने कहा है कि बोर्ड को कंपनी का नेतृत्व करने की उनकी काबिलियत पर यकीन नहीं है. कंपनी जिस तरह आगे बढ़ रही है, उस तरह हमें नये नेतृत्व की जरूरत है. वह कंपनी के बोर्ड को छोड़ रहे हैं. बोर्ड की तरफ से रिव्यू करने के बाद ऑल्टमैन को जाने को कहा गया है. रिव्यू के दौरान पाया गया कि वह बोर्ड के साथ कुछ बातों को छिपा रहे थे, जिससे कंपनी के काम में अड़चन आ रही थी.
मीरा मुराती बनीं अंतरिम सीईओ
ओपनएआई ने सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटाने के बाद मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी परमानेंट सीईओ की तलाश कर रही है और जब तक कंपनी की तलाश पूरी नहीं होती, तब तक मीरा अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगी. मीरा ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं.
2015 में ओपनएआई की स्थापना
चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी ओपनएआई की स्थापना 2015 में हुई. इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के साथ स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का नाम भी शामिल है. मस्क की फंडिंग के साथ मशीन लर्निंग के एक्सपर्ट्स जॉन शुलमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर और वोज्शिएक जरेम्बा ने दिन-रात मेहनत कर ओपनएआई को खड़ा किया.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे