Aligarh : अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला काट कर हत्या, आरोपी पति फरार

अलीगढ़ में धारदार हथियार से पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर आरोपी मौके से फरार हो गया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2023 8:59 PM
an image

अलीगढ़ : धारदार हथियार से पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया. बेटी जब माँ को देखने के लिए पहुंची तो माँ का शव देखा. उसका गला कटा हुआ था. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों को लेकर महिला की हत्या की गई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, मृतका के दो बच्चे भी है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला आशिक अली की है. आरोपी फरार है.

घटना के वक्त बेटी को छत पर भेज दिया

शाकिरा की शादी नगला आशिक अली में रहने वाले राजू से 10 साल पहले हुई थी, दोनों की दो संताने भी है. वही, पति राजू अपनी पत्नी पर शक करता था. बताया जा रहा है की घटना से पहले बेटी को मिर्च काटने के लिए छत पर भेजा था, इस दौरान राजू और शाकिरा कमरे में बंद कर विवाद कर रहे थे. वही छोटे भाई की तेज आवाज में रोने की सुनकर बेटी नीचे आई. तो मां का गला कटा हुआ पाया, मां की सांसे थम चुकी थी. बेटी ने बताया कि ताऊ के साथ संबंध होने का शक करता था. जिसको लेकर पति पत्नी दोनों में अक्सर विवाद होता था. वही बताया जा रहा है कि शाकिरा पति की मारपीट से नाराज हो कर कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी. वहीं दो छ दिनों पूर्व ससुराल पक्ष ने माफी मांगते हुए शाकिरा को वापस लेकर आए थे. लेकिन यह घरेलू विवाद थमा नहीं, बुधवार को राजू ने पत्नी शाकिरा की गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में बारिश से सर्दी में इजाफा, ठंडी हवाओं ने कराया शीतलहर का एहसास, प्रदूषण में नहीं हुआ सुधार
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इस घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना कोतवाली के भुजपुरा चौकी स्थित नगला आशिक अली में पुलिस को सूचना मिली थी, कि शाकिरा नाम की महिला की हत्या हो गई है. तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. वहीं, कार्रवाई के लिए परिजनों से तहरीर ली जा रही है. सुसंगत धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पति – पत्नी का विवाद सामने आ रहा है. घरेलू विवाद के चलते पति ने हीं पत्नी की हत्या कर दी है. इसमें जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि जिस तरह की चोट शरीर पर पाए गए हैं. धारदार हथियार से हत्या की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version