पहले दौर में हारने वाले प्लेयर को मिलेंगे करीब 57 लाख रुपये
बता दें कि विंबलडन सिंगल्स विनर के लिए प्राइज मनी 2019 के समान हो गई है. साल 2021 में यह गिरकर 17 लाख पाउंड (17 करोड़ 66 लाख रुपये) हो गई थी. वहीं 2020 में टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था और ईनाम 20 लाख डॉलर (16 करोड़ 44 लाख रुपये) ही था. बता दें कि पहले दौर में हारने वाले प्लेयर को 69500 डॉलर (करीब 57 लाख रुपये) मिलेंगे जो पिछले साल से 10 प्रतिशत अधिक है.
ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहा, “इस साल चैंपियनशिप में प्रतस्पिर्धा करने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है. इसके साथ हमारी महत्वाकांक्षा एकल चैंपियन और उपविजेता पुरस्कार राशि को 2019 में महामारी से पहले के स्तर पर लौटाना है, साथ ही, आयोजन के शुरुआती दौर में खिलाड़ियों के लिये योग्य समर्थन प्रदान करना है.”
आईपीएल से 10 गुणा ज्यादा प्राइज मनी
जहां एक तरफ भारत की मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग की टोटल प्राइज मनी 46.5 करोड़ है. वहीं विंबलडन की प्राइज मनी 465 करोड़ रुपए है. यानी करीब 10 गुणा ज्यादा. आईपीएल में विनर टीम को 20 करोड़ दिए जाते है. वहीं विंबलडन में चैंपियन खिलाड़ी को साढ़े 24 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
विंबलडन 2023 की शुरुआत 3 जुलाई से
बता दें कि विंबलडन 2023 की शुरुआत 3 जुलाई दोपहर साढ़े तीन बजे से होगी और यह 16 जुलाई तक चलेगा. यह इंग्लैंड के द ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोक्यूट क्लब में खेला जाएगा. इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है.
Also Read: Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में, प्रियांशू रजावत को मिला वॉकओवर