कोरोना महामारी ने भारतीय महिला हॉकी टीम का खेल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Womens Asian Champions Trophy) में बिगाड़ दिया. थाईलैंड को 13-0 वाली भारतीय टीम को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, क्योंकि कुछ खिलाड़ी मैच के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये थे.
भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) के टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा गुरुवार को की गयी. टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भारत नहीं है, बल्कि इससे पहले मलेशिया को भी कोरोना संक्रमण के कारण टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था.
Also Read: कोरोना के चपेट में आई भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी, दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच हुआ रद्द
कोरोना मामले के कारण गत चैम्पियन कोरिया और चीन के खिलाफ भारत के मैच रद्द करने पड़े. एशियाई हॉकी महासंघ (Asian Hockey Federation) के एक सूत्र ने बताया कि भारत अब टूर्नामेंट में नहीं खेल रहा है. भारतीय टीम कोरेंटिन में है और पॉजिटिव पाई गई खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
Also Read: Hockey India: भारतीय हॉकी की बदल रही तसवीर, पिछले 5 साल में सरकार ने खर्च किये 65 करोड़
भारत को बुधवार को कोरिया से और बृहस्पतिवार को चीन से खेलना था. इससे पहले भारत और मलेशिया के बीच सोमवार को दूसरा मैच भी कोरोना मामले के कारण रद्द करना पड़ा था. मलेशिया की एक खिलाड़ी नुरूल फाएजा शफीक कलीम कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. भारत ने थाईलैंड को 13-0 से हराया था जिसमें ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल किये थे. भारत टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है जिसकी विश्व रैंकिंग 9 है.
कोरोना महामारी के कारण दो बार स्थगित एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी
कोरोना महामारी के कारण एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी को दो बार स्थगित करना पड़ा. पहले यह टूर्नामेंट 2020 में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे