पारुल चौधरी ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
3000 मीटर स्टीपलचेज में ब्रुनेई एथलीट विन्फ्रेड मुटिले यावी ने 8:54.29 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. वहीं केन्या की बीट्राइस चेपकोच ने 8:58.98 के अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ रजत पदक जीता और केन्या की एक अन्य एथलीट फेथ चेरोटिच ने 9:00.69 का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता. पारुल चौधरी 200 मीटर के स्प्लिट में स्टीपलचेज में सबसे आगे थीं, लेकिन उन्होंने अपनी गति खो दी और 11वें स्थान पर रहीं. हालांकि, 2900 मीटर स्प्लिट तक, भारतीय एथलीट 13वें स्थान पर थी, आखिरी 100 मीटर स्प्लिट में उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाई. इसी के साथ वह 11वां स्थान प्राप्त कर पाईं.
भारतीय टीम ने 400 मीटर रिले रेस में बनाया रिकॉर्ड
इस बीच एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही. भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने फाइनल में दो मिनट 59.92 सेकंड का समय निकाला.
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार जैविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड के साथ चैंपियनशिप खत्म की. नीरज ने 88.17 मीटर भाला फेंक गोल्ड अपने नाम किया. नीरज भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी रहे. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 87.82 का स्कोर किया और उन्हें सिल्वर मेडल मिला.
Also Read: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत रचा इतिहास, PM Modi ने दी बधाई