World Bicycle Day: चक्रधरपुर में स्कूली बच्चे, तो देवघर में कॉलेज स्टूडेंट्स ने निकाली साइकिल रैली

विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों को साइकिल चलाने के लाभ के बारे में बताया गया. साथ ही बताया गया कि इसके उपयोग से पर्यावरण में प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहूलियत मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 9:58 PM
an image

World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान ऐतिहासिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण भी किया. वहीं, देवघर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इंडोर स्टेडियम में विधायक नारायण दास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस मौके पर विधायक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा शक्ति एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रही है.

चक्रधरपुर के केंद्रीय विद्यालय में निकली साइकिल रैली

केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर से शुरू हुई साइकिल रैली लाल चर्च, इतवारी बाजार, ओवरब्रिज होते हुए पोड़ाहाट राजा अर्जुन सिंह के ऐतिहासिक राजमहल के अलावा जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में संपन्न हुई. रैली के दौरान गंतव्य पथ पर बच्चों एवं शिक्षकों ने एक स्वर में ‘साइकिल की सवारी लगती है बड़ी प्यारी, न फैले कोई प्रदूषण, न कोई बीमारी’ जैसे कई जागरूकता भरे नारे लगाए. मौके पर शिक्षिका मनोरंजिनी तिग्गा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल विश्व साइकिल दिवस विकास रणनीतियों के मुद्दों को पार पाने, साइकिल पर विशेष ध्यान देने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के साथ-साथ इसे स्थायी गतिशीलता और परिवहन बुनियादी ढांचे की योजना और डिजाइन में एकीकृत करने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जा रहा है. इसके अलावा इसका उद्देश्य समुदाय के सभी वर्गों के बीच साइकिल को बढ़ावा देना भी है.

स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना आवश्यक

शिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि साइकिल एक सुलभ यातायात का सशक्त माध्यम है. इसके व्यवहार से पर्यावरण संवारेगा. सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आर्थिक बचत होगी एवं प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण भी संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, साइकिल चलाने से रोग प्रतिरोधक प्रणाली अच्छी तो होती है. साथ ही रोग प्रतिरोधक कोशिकाएं भी सक्रिय हो जाती है. जिससे बीमारी का खतरा कम हो जाता है. साथ ही साइकिल चलाने से दिमाग 15 से 20 फीसदी अधिक सक्रिय होता है.

बच्चों को भव्य राजमहल का कराया दर्शन

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के रूप में 1260 ईस्वी में बनी सिंहभूम के महाराजा का भव्य महल, विशाल चहारदीवारी, रहस्यमयी सुरंग, रानी कुंआ एवं प्रहरी स्तंभ का दर्शन कराया गया. साथ ही शिक्षकों ने इस महल से जुड़ी कई ऐतिहासिक तथ्यों से बच्चों को अवगत कराया. शिक्षक नीलमणी प्रधान ने बच्चों को बताया कि इसी राजमहल से 1857 ईस्वी को ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सिंहभूम से राजा अर्जुन सिंह के नेतृत्व में विद्रोह शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम में शिक्षक दीपक कुमार, डीएन तिवारी, मनोरंजिनी तिग्गा, नीलमणी प्रधान, शरद महतो सहित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक तीनों इकाई के बच्चे शामिल थे.

देवघर में नेहरू युवा केंद्र ने रैली निकालकर साइकिल चलाने का दिया संदेश

वहीं, देवघर में नेहरु युवा केंद्र द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इंडोर स्टेडियम में विधायक नारायण दास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. विधायक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा शक्ति एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रही है. उन्होंने कहा कि अगर युवा कहीं भी आने-जाने के लिए बाइक की जगह साइकिल का इस्तेमाल करें, तो न केवल उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर पहल होगी. साइकिल रैली आंबेडकर चौक होते हुए बरमसिया चौक, शिवराम झा चौक से हिंदी विद्यापीठ, दर्शनियां के रास्ते मंदिर मार्ग होकर इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां सभा आयोजित की गयी. जिला युवा अधिकारी अभिषेक मंडल ने कहा कि सभी को आवागमन के लिए अधिक से अधिक साइकिल चलाने की शपथ लेने की जरूरत है. इससे न केवल इंधन की बचत होगी, स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. इस अवसर पर मुकेश यादव ने युवाओं ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (National Service Scheme-NSS) की ओर से शुक्रवार को कार्यक्रम पदाधिकारी भारती प्रसाद और डॉ पी मित्रा एवं अवणी मांझी की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ भारत एवं संपन्न भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों का ध्यान साइकिल चलाने की ओर खींचना था. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली निकालकर इसके माध्यम से लोगों का ध्यान शारीरिक स्वास्थ्य की ओर खींचना है. डॉ पी मित्रा ने कहा कि आज का युवा वर्ग दुपहिया वाहनों के तेज रफ्तार में चलाकर अपना स्वास्थ्य एवं भविष्य दोनों बिगाड़ने पर तुला है. साइकिल की सवारी इनके लिए वरदान साबित हो सकती है. अवणी मांझी ने भी युवाओं को साइकिल की सवारी के लिए प्रेरित किया. मौके पर कृष्णा, प्रगति, अतीश, रिशु, श्रेया, स्वाति, अभिषेक, आदित्य, सलौनी, यस, आकाश, मासूम, नीरज, अंकित, ज्योति , जयंत, अजय, प्रखर आदि उपस्थित रहे.

स्वास्थ्य जीवन के लिए साइकिल चलाकर दिया संदेश

शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए देवघर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट तीन एवं चार के वॉलेंटियर्स ने भी साइकिल रैली निकाली. उन्होंने साइकिल रैली निकालकर स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र देते हुए जन जागरण अभियान का आयोजन किया. कार्यक्रम पदाधिकारी राखी रानी के दिशा-निर्देश पर कार्यक्रम कुंदन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जिसमें सौरभ, सन्नी, कोशिश राज सहित दर्जनों छात्र शामिल हुए.

Posted By: Samir Ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version