ये है दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप, टाइटैनिक भी है इसके आगे छोटा, देखें तस्वीरें

World Largest Cruise Ship: दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप कौन सा है? आइए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | January 9, 2024 2:56 PM
an image

World Largest Cruise Ship: हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज के बारे में जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं विस्तार से

बात कर रहे हैं दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप ‘आइकॉन ऑफ द सीज’ है. जो इंटरनल वॉल्यूम के मामले में टाइटैनिक से पांच गुना बड़ा है.

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज की लंबाई 365 मीटर यानी की 1,198 फीट लंबा है. बताया जा रहा है यह टाइटैनिक से 35 फीसदी ज्यादा लंबा है. इसमें एक साथ 5,610 यात्री और 2,350 चालक दल के सदस्य बैठ सकते हैं.

बात दें आइकॉन ऑफ द सीज़ क्रूज शिप करीब 2 अरब डॉलर की लागत में बनकर तैयार हुआ है.

दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप आइकॉन ऑफ द पर 7 पूल, 9 वर्लपूल और यहां सबसे बड़ा वाटरपार्क है. इसके अलावा इस जहाज में कुल छह वाटर-स्‍लाइड भी हैं.

‘आइकॉन ऑफ द सी’ क्रूज में सभी कस्‍टमर के लिए अलग-अलग व्‍यवस्‍था की गई है. यहां फैमिली के लिए अलग व्यवस्‍था है और कपल्स के लिए अलग सुविधा है.

सबसे बड़े क्रूज शिप की शुरुआत मियामी से होगी और बहामास, मैक्सिको, होंडुरास सेंट सहित बंदरगाहों के साथ पूर्वी या पश्चिमी कैरेबियन का सफर कराया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version