Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अन्य शीर्ष पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने मंगलवार को कहा है कि एक शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना मुश्किल है जो लंबे समय तक अपनी शक्ति और स्थिति का दुरुपयोग करता रहा. उन्होंने खुलासा किया कि पहली बार जंतर मंतर पर अपना विरोध शुरू करने से पहले पहलवानों ने एक अधिकारी से मुलाकात की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही उन्होंने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कमिटी बनाकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें