शादी के बाद यामी गौतम का पहला Valentine Day होगा खास, पति संग ऐसे सेलिब्रेट करेंगी वेलेंटाइन डे

यामी गौतम ने पिछले साल ही आदित्य धर संग शादी की हैं. शादी के बाद उनका ये पहला वैलेंटाइन डे होने वाला है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने प्लान के बारे में बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 2:27 PM
feature

Valentine Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ए थर्सडे को प्रमोट करने में व्यस्त हैं. इस बीच यामी ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर उनका क्या प्लान है. यामी पिछले साल ही आदित्य धर (Aditya Dhar) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद दोनों का साथ में ये पहला वैलेंटाइन होगा.

यामी गौतम ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही प्यारा दिन है और जो कोई भी इसमें विश्वास करता है उसे इसे सेलिब्रेट करना चाहिए. मुझे यकीन है कि उनमें से बहुत से लोग यह भी नहीं जानते कि यह किस लिए मनाया जाता है, लेकिन यह स्वीट है.

यामी गौतम ने शेयर की पुरानी याद

यामी गौतम ने अपनी पुरानी याद के बारे में बताया, मेरे लिए वैलेंटाइन डे की सबसे स्पष्ट याद चंडीगढ़ में थी, जब पूरा का पूरा शहर मुझे लाल दिखता था. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे फन मेमारी है. वहीं, एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन प्लान के बारे में बताते हुए कहा, मैं काम कर रही होंगी. द थर्सडे को प्रमोट करने के लिए जाऊंगी.

Also Read: Gangubai Kathiawadi:व्हाइट साड़ी, लाल बिंदी, लिटिल गंगू बनकर आलिया भट्ट को कॉपी करती दिखी ये बच्ची, VIDEO

यामी गौतम का वेलेंटाइन डे प्लान

यामी गौतम ने आगे कहा, अब जब सभी ने मुझे (वेलेंटाइन डे के बारे में) याद दिलाया है, तो मैं आदित्य को शुभकामनाएं दूंगी. लेकिन अगर वेलेंटाइन डे एक अच्छा समय बिताने, अच्छे भोजन का आनंद लेने, एक साथ हंसने और कुछ अच्छा करने, देखने के बारे में है, तो हम हर रोज ऐसा करते है.

यामी गौतम की आने वाली फिल्म

यामी गौतम की फिल्म ए थर्सडे का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ था. ट्रेलर में एक्ट्रेस काफी दमदार लुक में दिखी थी. फिल्म में वो एक किडनैपर के रोल में नजर आई थी जो 16 बच्चों को किडनैप कर लेती है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये मूवी 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version