आगरा: स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, बगल में खड़े लोगों ने नहीं दिया ध्यान, CCTV फुटेज से खुलासा

आगरा में एक व्यक्ति स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस समय व्यक्ति स्विमिंग पूल में डूब रहा था, उस समय दो-तीन युवक उसके पास मौजूद थे. लेकिन कोई भी उस व्यक्ति को डूबते हुए नहीं देख पाया. यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2023 2:21 PM
an image

Agra : यूपी के आगरा में एक व्यक्ति स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिस समय व्यक्ति स्विमिंग पूल में डूब रहा था, उस समय कुछ युवक उसके पास मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी उस व्यक्ति को डूबते हुए नहीं देख पाया. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है.

जिसमें व्यक्ति करीब 40 सेकेंड तक बचने के लिए छटपटाते हुआ देखा जा सकता है. वहीं पुलिस ने बताया है कि मृतक के परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिला है. इस घटना के बाद से स्विमिंग पूल मालिक भी फरार है.

एसआरएस वंडर पार्क है मामला

 ताजगंज इलाके के एसआरएस वंडर पार्क में स्विमिंग पूल में शुक्रवार को 35 साल का एक युवक आसिफ नहाने गया था. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. आसिफ का स्विमिंग पूल में डूबता हुआ वीडियो सामने आया है. जिसमें आसिफ पहले ट्यूब की मदद से पूल में तैरने की कोशिश करता है और कुछ समय बाद ट्यूब हटा देता है.

जानकारी के मुताबिक स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान वह गहरे पानी की तरफ चला गया था. इस दौरान वह डूबने लगा तो पूल की दीवार को पकड़ लिया. जैसे ही पूल की दीवार आसिफ के हाथ से छूटी, वह उस में फिर से डूबने लगता है. इस बार वह अपने आप को बचाने के लिए छटपटाने लगता है. मगर, बचा नहीं पाता है.

दोस्तों ने आसिफ को न देख कर्मचारियों को दी जानकारी

आसिफ के अन्य दोस्त दूसरे पूल में नहा रहे थे. वह दूसरे पूल में नहाने चला आया, इस पूल में दो तीन युवक और भी थे जो एक किनारे पर नहा रहे थे. लेकिन किसी ने भी आसिफ को डूबते हुए नहीं देखा. स्विमिंग पूल में नहा रहे अन्य दोस्तों को जब आसिफ नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने उसकी तलाश की. लेकिन दोस्तों का ध्यान स्विमिंग पूल की तरफ नहीं गया. जब आसिफ का पता नहीं चला तो दोस्तों ने पूल के कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी दी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूल के कर्मचारियों ने आसिफ को ढूंढा तो देखा कि आसिफ का शव पूल के अंदर तैर रहा है. जब उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद शुक्रवार रात 8:00 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने आसिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्विमिंग पूल संचालक घटना के बाद से ही गायब है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version