अगर आपका मन है अशांत तो जरूर घूमने जाएं गुजरात, IRCTC लाया है इतने रुपये में शानदार टूर पैकेज, जानें डिटेल

IRCTC Tour Package: आप अगर सर्दियों के मौसम में गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको कम बजट में गुजरात घूमाया जाएगा.

By Shweta Pandey | October 6, 2023 3:31 PM
feature

IRCTC Tour Package: गुजरात अपने ऐतिहासिक स्थलों, संस्कृति और व्यंजनों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्धा है. देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं. आप अगर सर्दियों के मौसम में गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको कम बजट में गुजरात घूमाया जाएगा.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज की शुरुआत

दरअसल आईआरसीटीसी कम दाम में आपको गुजरात घूमाने के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी IRCTC अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया है. इस टूर पैकेज में आपको वडोदरा, द्वारका, सोमनाथ और अहमदाबाद घूमाया जाएगा.

गुजरात टूर पैकेज का नाम

बता दें गुजरात टूर पैकेज का नाम Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala है. इसमें आपको 12 रात और 13 दिन गुजरात घूमाया जाएगा.

यहां से शुरू होगी यात्रा

गुजरात टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से 13 दिसंबर से है. इस टूर पैकेज का लाभ सिर्फ आप 25 दिसंबर 2023 तक ही उठा सकते हैं. लेकिन इसमें आपको जाने और आने के लिए ट्रेन टिकट, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की फ्री सुविधा दी जाएगी.

पैकेज की कीमत

बताते चलें कि गुजरात टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको कैटेगरी चुनना होगा. इसमें प्रति व्यक्ति 22,910 रुपये देना होगा. अगर आप इकोनॉमी कैटेगरी में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 22,910 रुपये देने होंगे.वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरीमें प्रति व्यक्ति 37,200 रुपये देने होंगे. कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति खर्च 40,610 रुपये देने होंगे.

कैसे करें बुकिंग

गुजरात के इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा पास के आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version