Youth 20 Summit: भारत ने दुनिया को दिया वासुधैव कुटुंबकम का संदेश, देश के युवा भविष्य के नीति नियंता-सीएम योगी

सीम योगी आदित्यानाथ शुक्रवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 'यूथ-20 समिट' के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग त्रिपाठी भी थे. सीएम ने समिट में भारत के वासुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत की व्याख्या की. उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है.

By Amit Yadav | August 18, 2023 12:11 PM
an image

वाराणसी: जी 20 की थीम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ वास्तव में भारत की उस प्राचीन व्यवस्था को प्रस्तुत करता है, जिसने हजारों वर्ष पहले दुनिया को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया था. यानी दुनिया एक परिवार है. जी-20 के अंदर Y20 आयोजन वास्तव में इस पूरे आयोजन की प्रासंगिकता को आगे बढ़ाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में ‘यूथ-20 समिट’ के उद्घाटन के मौके पर कही. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग त्रिपाठी भी मौजूद थे.

सीएम योगी ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का परिभाषित करते हुए कहा कि एक परिवार के रूप में पूरी दुनिया को मानने वाली उस व्यवस्था को, जिसका वास्तव में अर्थ क्या है? उन्होंने कहा कि यह तेरा, यह मेरा विचार संकुचित सोच के लोगों का है. उच्च संस्कृति वाले लोग समस्त संसार को ही परिवार मानते हैं. हमें गर्व है भारत ने सदैव से ही इन उदार भावना का प्रतिनिधित्व किया है. जी20 का यह सम्मिट इस बात का उदाहरण है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा आने वाले समय के नीति नियंता हैं. इसीलिए विश्व मानवता के बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान परिदृश्य में उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह सम्मेलन इस वैचारिक यात्रा की परिणति का प्रतीक है, जो दुनिया के सभी कोनों से आए हुए युवाओं के सामूहिक प्रयास से कई महत्वपूर्ण फैसले लेगा.

यह पहली बार नहीं हुआ. जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं और मुझे कहीं से लगता है कि लोग हमारे युवाओं की प्रतिभा पर सवाल खड़ा करते हैं तो मुझे दु:ख होता है. कौन सा ऐसा कालखंड नहीं था जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा और अपनी ऊजर्जा से समाज को दिशा न दी हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version