बरेली में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने शराब में जहर देने का लगाया आरोप, महिला ने तेजाब पीकर दी जान

बरेली में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शराब में जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर दी है. इसके साथ ही एक महिला ने तेजाब पीकर जान दे दी.

By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2023 3:46 PM
an image

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शराब में जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके साथ ही एक महिला ने तेजाब पीकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बरेली के भुता थाना क्षेत्र के पाऊं नगला गांव निवासी राम अवतार (30 वर्ष) मजदूरी काम करता है.

परिजनों ने हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि राम अवतार एक पार्टी में गया था. वहां से घर शराब के नशे में आया था. उसकी कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ गई. राम अवतार के परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया. मगर, उसकी रविवार सुबह मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन की विदाई से पहले भाई की मौत
हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शहर के किला थाना क्षेत्र नीम की चढ़ाई मोहल्ला निवासी शीला (50 वर्ष) ने रविवार सुबह तेजाब पी लिया. उनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, यहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के पति ब्राह्मम नारायण की वर्ष 2005 में मृत्यु हो चुकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version