भारत सरकार की योजना राष्ट्रीय बैंबू मिशन के तहत वन विभाग ने सीबीगंज स्थित कार्यालय पर पिछले दिनों 15 दिन का कैंप लगाया था. इसमें करीब 40 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई. बैंबू से हैंडीक्राफ्ट का सामान बनाना सिखाया गया. ट्रेनिंग लेने वालों से अब वन विभाग की टीमें संपर्क कर रही हैं.
Also Read: Lockdown के बाद आर्थिक तंगी की मार! बरेली में 4200 बच्चों ने कॉन्वेंट छोड़ सरकारी स्कूलों में कराया नामांकन
बांस की पैदावार बढ़ाने और बांस आधारित उद्योग-धंधों को गति देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नेशनल बैंबू मिशन चलाया जा रहा है. ग्रामीण महिलाओं और गरीब किसानों को बांस से बनी वस्तुओं का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस मिशन को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी समीर कुमार ने सभी वन रेंजरों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं.
Also Read: बरेली ने अखाड़े के पहलवान मुलायम सिंह यादव को दी ‘नेताजी’ की पहचान, जानें पूरा वाकया
महिलाओं को प्रशिक्षण के तहत घरेलू सजावटी सामान, बांस से बनी ज्वैलरी और फर्नीचर आदि बनाना सिखाया गया. ट्रेनिंग हासिल करने वाली महिलाओं को बांस, गोंद, तार, आदि जो भी कच्चा माल होगा, मुहैया कराया जाएगा जिसके जरिए वह बांस से बने हैंडीक्राफ्ट निर्मित कर सकेंगी.
बैंबू आर्टिस्ट और ट्रेनर नीरा कुमार की निगरानी में 40 लोगों को प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया गया था. वन विभाग हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को तैयार करने में न सिर्फ मदद करेगा, बल्कि उनको बाजार भी उपलब्ध कराएगा.
Also Read: Bareilly News: बरेली में स्मैक तस्करों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त, पुलिस ने दी मंजूरी
(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)