Zara Hatke Zara Bachke Trailer: सारा- विक्की की फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज?
विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित मूवी की कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है. यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर.
By Divya Keshri | May 15, 2023 2:03 PM
Zara Hatke Zara Bachke Trailer: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर, यह फिल्म कपिल और सौम्या की प्रेम कहानी कहती है. ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. इसमें विक्की और सारा के अलावा राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद भी है.
जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन ने रिलीज किया जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित मूवी की कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है. फैमिली ड्रामा से भरपूर मूवी का ट्रेलर 2 मिनट 20 सेकेंड का है. ट्रेलर काफी फनी है और विक्की और सारा की जोड़ी काफी जच रही है. पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे है.
विक्की कौशल ने कही ये बात
विक्की कौशल ने बताया, “मैं ज़रा हटके ज़रा बचके का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. लक्ष्मण सर और मैडॉक के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा है. मेरे पास फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा समय था, खासकर सारा के साथ, और उम्मीद है कि दर्शक फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे. वहीं, सारा अली खान ने कहा, “मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के अवसर के लिए आभारी हूं. फिल्म में रिश्तों, शादियों को एक अनोखा रूप दिया गया है और मैं दर्शकों को इसे देखने के लिए उत्साहित हूं”.
निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने मूवी को लेकर अपनी दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि, “यह फिल्म मेरे दिल के करीब है. यह एक ऐसी कहानी है जो देश भर के दर्शकों के साथ गूंजती रहेगी. यह एक ऐसी फिल्म है जो एक संपूर्ण परिवार की घड़ी है जो आपको पूरे मनोरंजन करने का वादा करती है. बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है.