Zwigato: कपिल शर्मा की फिल्म ने कमाए महज 7500 रुपये, KRK ने उड़ाया मजाक, कहा- वाह इतिहास दिया…टीम को बधाई

Zwigato: कॉमेडियन कपिल शर्मा की हालिया रिलीज ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है. फिल्म ने मंगलवार को महज 7500 रुपये कमाए. अब केआरके ने कपिल की फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया है.

By Ashish Lata | March 25, 2023 2:14 PM
feature

कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato Box Office Collection) को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके है. फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पाई. अब तो ऐसा लग रहा है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर घूटने टेक दिए हैं. मंगलवार को ज्विगाटो ने महज 7500 रुपए की कमाई की है, जिसके बाद क्या था कमाल रशिद खान ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कपिल शर्मा की फिल्म के कलेक्शन का मजाक भी उड़ाया.

केआरके का ट्वीट

अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके मशहूर हस्तियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. अब एक नए ट्वीट में केआरके ने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा पर निशाना साधा है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, कपिल शर्मा ने इतिहास रच दिया है… उनकी फिल्म #Zwigato ने मंगलवार को 7500 रुपये बटोरे! पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही उन्होंने कई फनी इमोजी भी शेयर किए. इस ट्वीट पर फैंस भी कपिल के मजे ले रहे हैं.


ज्विगाटो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नंदिता दास के निर्देशन में बनी ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है. ओपनिंग डे पर भी मूवी ने काफी कम कमाई की थी. पहले दिन कपिल शर्मा की मूवी ने 43 लाख रुपये का बिजनेस किया. उसके बाद शनिवार को 62 लाख का बिजनेस हुआ. तीसरे दिन 75 लाख रुपये और चौथे दिन महज 25 लाख रुपये कलेक्शन था. फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ है.

Also Read: Sunny Deol को देखकर बुरी तरह कांपने लगी थी प्रियंका चोपड़ा, कहा -कभी नहीं सोचा…ऐसा था गदर 2 एक्टर का रिएक्शन
ज्विगाटो की कहानी

ज्विगाटो कपिल की मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी मानस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कारखाने में अपनी नौकरी खो देने के बाद एक फूड डिलीवरी मैन के रूप में गुज़ारा करने की कोशिश करता है. मानस 5 सदस्यों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा, उनके दो बच्चे और बीमार मां हैं. फिल्म मजदूर वर्ग के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर केंद्रित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version