Viral Video: सोशल मीडिया पर झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें एक आम आदमी की तरह स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते देखा जा सकता है. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी नजर आ रही हैं. दरअसल, दोनों प्रयागराज महाकुंभ के मेले में गए हुए थे. वापस झारखंड आते समय उन्हें प्रयागराज स्टेशन पर बैठे देखा गया. जब लोगों ने उन्हें देखा, तो वहां मौजूद कोई भी उन्हें उनके सादे लिबास के कारण पहचान नहीं पाया. वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बिना किसी सुरक्षा के लोगों के बीच बैठकर अपनी पत्नी संग बातचीत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर @Kumar1975Rajesh वीडियो को पोस्ट कर तारीफ में लिखते हैं, ‘ऐसे होते हैं जमीन से जुड़े नेता’.
संबंधित खबर
और खबरें