Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Video Live: लालबाग के राजा के विसर्जन की लाइव वीडियो यहां देखें

Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Video Live: गणेश भक्त मुंबई के लालबाग के राजा के विसर्जन का जुलूस निकल चुका है. अंतिम दिन भी लालबाग के राजा को विदा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. लालबाग चा राजा के विसर्जन का लाइव वीडियो यहां देखें.

By Anita Tanvi | September 9, 2022 9:28 PM
an image

Lalbaugcha Raja 2022 Visarjan Video Live: कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से लालबाग के राजा का विसर्जन जुलूस नहीं निकाला गया. लेकिन इस बार सब कुछ पूरी क्षमता के साथ शुरू किया गया. कोई प्रतिबंध नहीं हैं. इसलिए इस साल भव्य शोभायात्रा में गणपति बप्पा का विसर्जन जुलूस निकाला गया है. विसर्जन को लेकर आज मुंबई में पुलिस के समुचित बंदोबस्त किए गए हैं. इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल में भी कुछ बदलाव किए गए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई दबाव न पड़े. यहां देखें लालबागचा राजा के विसर्जन का लाइव वीडियो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version