Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश की लोक सेवा आयोग अधिकारी प्रियंका कदम स्टेज पर डीजे की धुन पर ठुमके लगा रही हैं. बता दें कि उन्हें दिव्यांग कोटे के तहत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह दावा करती हैं कि हड्डियों की समस्या के कारण वह 45 प्रतिशत दिव्यांग हैं. इसके बाद जब उनका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने उनके दिव्यांग होने के दावे पर सवाल उठाए हैं. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी कई सर्जरी हुई हैं और इम्प्लांट भी लगाए गए हैं. जिसके कारण वह चल-फिर पाती हैं और कुछ देर तक डांस भी कर सकती हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें पैन किलर्स खाना पड़ता है. उनके जवाब से नाखुश सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @EnglishSalar नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें