पहले चरण के चुनाव में 43 करोड़पति मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे अधिक करोड़पति प्रत्याशी डालटेनगंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. इन करोड़पतियों में 23 के पास ही स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है. सात प्रत्याशियों ने इंटर तक पढ़ाई की है. पांच ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है. सात प्रत्याशियों के पास मैट्रिक की डिग्री भी नहीं है. एक करोड़पति प्रत्याशी तो महज साक्षर हैं. डालटेगंज के जेएमएम प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर हैं. इनके पास 62.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
संबंधित खबर
और खबरें