आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव, बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्त ने भी सेना को बधाई देते हुए नियंत्रण रेखा के पार की गयी कार्रवाई को अपना पूरा समर्थन दिया है. मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने उम्मीद जतायी है कि पठानकोट और उड़ी जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई नये भारत के उदय का संकेत है. सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान से आतंकवाद को समर्थन न देने और आतंकी समूहों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें