25 घंटे लगातार भाषण देकर रच दिया इतिहास, आखिर कौन हैं कोरी बुकर?

Cory Booker: अमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने 25 घंटे का भाषण देकर नया इतिहास रच दिया है. दुनिया में इतना लंबे समय तक भाषण पिछले 68 सालों में किसी ने नही दिया है. कोरी बुकर का लंबा राजनीतिक अनुभव है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 2, 2025 10:38 AM
feature

Cory Booker: अमेरिकी राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर ने 25 घंटे से अधिक समय तक भाषण देकर 68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. बुकर का भाषण कोई आम नहीं था. आइए आपको बुकर के बारे में बताते हैं.

कौन हैं सीनेटर कोरी बुकर?

55 वर्षीय कोरी बुकर का जन्म वाशिंगटन डी.सी. में हुआ था. लेकिन बाद में वे न्यू जर्सी चले गए. वे एक अश्वेत परिवार से आते हैं और बचपन में उन्हें नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा था. येल लॉ स्कूल और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने वकील के रूप में गरीबों को कानूनी सहायता देने के लिए काम किया.

कोरी बुकर का कैसा रहा राजनीतिक सफर

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने न्यूयॉर्क के पब्लिक स्कूलों को 100 मिलियन डॉलर दान दिए. तब कोरी बुकर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. इस घटना ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी का उभरता सितारा बना दिया. 2013 में मौजूदा सीनेटर फ्रैंक लॉटेनबर्ग के निधन के बाद, बुकर को यू.एस. सीनेट के लिए विशेष चुनाव में चुना गया. इसके बाद उन्होंने 2014 में पूर्णकालिक कार्यकाल जीता और 2020 में दोबारा चुने गए.

68 साल का बुकर ने तोड़ा रिकॉर्ड

उन्होंने 68 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले दक्षिण कैरोलिना के पूर्व सीनेटर स्टोर्म थर्मोंड के नाम था. 1957 में, स्टोर्म थर्मोंड ने सिविल राइट्स कानून के विरोध में लगभग 24 घंटे तक भाषण दिया था. लेकिन अब कोरी बुकर ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 25 घंटे से अधिक समय तक भाषण दिया, जिससे वे अमेरिकी राजनीति में एक नए इतिहास के निर्माता बन गए.

यह भी पढ़ें.. Waqf Bill: वक्फ बिल पर बीजेपी और कांग्रेस ने कर ली अपनी-अपनी तैयारी, दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version