Iran Israel War: ‘ईरान मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान हो जाएगा तबाह,’ इजराइल ने दी चेतावनी

Iran Israel War: ईरान और इजराइल के बीच आर-पार की जंग जारी है. दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं. इजराइल ने शुक्रवार 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर युद्धक विमानों और ड्रोनों से भीषण हमले किये. जिसके बाद ईरान ने भी शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर आसमान में विस्फोट हुए. इस बीच इजराइल ने ईरान की धमकी दी है कि अगर इसी तरह मिसाइलों से हमले जारी रहे, तो तेहरान तबाह हो जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | June 14, 2025 5:26 PM
an image

Iran Israel War: इजराइल ने शुक्रवार को ईरान पर जोरदार हमले किए, जिनमें सेना के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ और अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख समेत सशस्त्र बलों के कई उच्चस्तरीय अधिकारियों की मौत हुई है. ईरान ने इजराइली हमलों में अपने सशस्त्र बलों के दो और उच्चस्तरीय जनरलों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. इजराइल ने जिन स्थानों पर हमला किया उनमें नतांज में ईरान का मुख्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र शामिल है. एक खबर के अनुसार इजराइल ने तेहरान से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित फोर्डो में एक अन्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र पर भी हमला किया है.

तेहरान तबाह हो जाएगा : इजराइल

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान तबाह हो जाएगा.

ईरान ने भी दी चेतावनी

ईरान की ओर से भी इजराइल को धमकी दी गई है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने संदेश में कहा,‘‘ हम उन्हें इस अपराध के बाद बच कर नहीं निकलने देंगे.’’ ईरान ने शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की.

ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला

ईरान ने शनिवार सुबह इजराइल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के लिए ईरान के राजदूत ने कहा कि हमलों में 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version