Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो

Viral Video: साउथ कोरियाई कंटेंट क्रिएटर Yechan C. Lee का वीडियो वायरल, जिसमें वे कोरियन बच्चों को भोजपुरी सिखाते नजर आ रहे हैं. "का हो?", "का हाल बा?" जैसे वाक्य बच्चों ने उत्साह से बोले. वीडियो ने सोशल मीडिया पर 5 लाख से अधिक व्यूज बटोरें.

By Govind Jee | August 4, 2025 10:35 AM
an image

Viral Video: साउथ कोरिया के कंटेंट क्रिएटर Yechan C Lee ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो दिल छू लेने वाला है. इस वीडियो में वह कोरियन बच्चों को बेहद उत्साह और सादगी के साथ भोजपुरी भाषा सिखाते नजर आ रहे हैं. क्लासरूम जैसे माहौल में बच्चे उनकी बातों को ध्यान से सुनते हैं और हंसी-मजाक के बीच भोजपुरी के शब्दों को बड़े चाव से दोहराते हैं.

भारत में हेलो नहीं, कहते हैं ‘का हो?’ – Yechan Lee

वीडियो की शुरुआत में Yechan बच्चों से कहते हैं, “When we meet someone for the first time, we say hello but in India, we say ‘का हो?’ Very nice, very nice!” इसके बाद बच्चे खुशी-खुशी यह वाक्य दोहराते हैं. फिर Yechan बताते हैं,

“जब हम उसी व्यक्ति से दोबारा मिलते हैं, तो पूछते हैं, ‘का हाल बा?’ और जवाब में कहते हैं– ‘ठीक बा.’” अंत में वे बच्चों को विदाई का शब्द सिखाते हैं, “खुश रहो”, पूरा क्लासरूम इन शब्दों को सीखते हुए जोश और मुस्कान से भर जाता है. इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, “भोजपुरी सिखाने का मौका मिला, खास अनुभव रहा.”

पढ़ें: गजब! इस एयरपोर्ट पर ट्रेन और प्लेन एक ही रनवे से उड़ते हैं, जानें कहां है ये जगह

Viral Video: 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग वीडियो की सरलता, सांस्कृतिक जुड़ाव और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं.

लोगों ने कहा– “भोजपुरी को कोरिया में सुनना सपना जैसा है”

एक यूजर ने लिखा कि “यह बहुत प्यारा है. कोरिया में भोजपुरी सिखाई जा रही है, यह सपना जैसा लगता है.” दूसरे यूजर ने कहा कि “बच्चे कितनी सरलता से सीख रहे हैं, यह देखना दिल को खुशी देता है.” एक भोजपुरी भाषी व्यक्ति ने लिखा कि “आंखों में आंसू आ गए. इतनी दूर से कोई हमारी भाषा को इतना प्यार दे रहा है. धन्यवाद.” किसी ने कहा “ऐसे ही वैश्विक जुड़ाव की आज दुनिया को जरूरत है. बहुत भावुक करने वाला वीडियो.”

यह भी पढ़ें: चीन ने थमाया पाकिस्तान को Z-10 हेलिकॉप्टर का झुनझुना, भारत बोला– ‘प्रचंड’ काफी है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version