ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

Most Powerful Countries In World: कौन सा देश है महाशक्ति? अमेरिका, चीन या कोई और देश, जानें भारत का क्या है स्थान, जानें टॉप 5 की पूरी लिस्ट

By Govind Jee | July 16, 2025 4:03 PM
an image

Most Powerful Countries In World: आज हम 2025 से 2026 की तरफ पहुंच रहे हैं ऐसे में वैश्विक ताकत की होड़ और तेज हो गई है. देश आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक रूप से खुद को मजबूत बनाने में लगे हैं. इसी बीच Forbes ने दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों की रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका फिर से पहले नंबर पर है, जबकि चीन तेजी से उसके करीब पहुंच रहा है. भारत की स्थिति भी सुधरी है और वह अब 12वें स्थान पर पहुंच गया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…

1. अमेरिका: अब भी सबसे ऊपर (Most Powerful Countries In World 2025)

अमेरिका ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसकी ताकत में कोई कमी नहीं आई है. 30.34 ट्रिलियन डॉलर की GDP और 34.5 करोड़ की जनसंख्या के साथ अमेरिका आज भी दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक और सैन्य शक्ति है. तकनीक, संस्कृति और कूटनीति में इसकी पकड़ इसे नंबर वन बनाए रखती है. इसके वैश्विक सैन्य अड्डे और मजबूत गठबंधन इसकी स्थिति को और मजबूत करते हैं.

पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

2. चीन: अमेरिका को दे रहा है कड़ी टक्कर

चीन अब न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया में अमेरिका का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी बन गया है. इसकी GDP 19.53 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है और 141 करोड़ की जनसंख्या इसे बड़ी ताकत देती है. चीन की बेल्ट एंड रोड पहल और तकनीकी निवेश इसकी वैश्विक पकड़ को तेजी से बढ़ा रहे हैं.

3. रूस: सैन्य ताकत ही सबसे बड़ा हथियार

रूस की आर्थिक स्थिति भले ही अमेरिका और चीन से कमजोर हो, लेकिन इसकी सैन्य ताकत और परमाणु हथियार इसे बड़ी ताकत बनाते हैं. 2.2 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 144.4 करोड़ की जनसंख्या के साथ रूस वैश्विक राजनीति में अपनी मजबूत दखल बनाए हुए है.

4. यूनाइटेड किंगडम: ब्रेक्जिट के बाद भी दमदार

ब्रेक्जिट के बाद भी ब्रिटेन ने अपनी आर्थिक और कूटनीतिक ताकत बरकरार रखी है. 3.73 ट्रिलियन डॉलर की GDP और 6.91 करोड़ की आबादी वाले इस देश की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट और नाटो में मजबूत भागीदारी इसे टॉप देशों में बनाए रखती है.

5. जर्मनी: यूरोप की आर्थिक धुरी

जर्मनी यूरोप की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है. 4.92 ट्रिलियन डॉलर की GDP और 8.45 करोड़ की जनसंख्या के साथ यह देश तकनीकी, औद्योगिक और कूटनीतिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है. यूरोपीय संघ की नीतियों पर इसका गहरा प्रभाव है.

पढ़ें: Army: 9 साल के बच्चे सेना में हो रहे शामिल, लेकिन क्यों, वजह जान कांप उठेगा कलेजा

6 से 10 तक: फ्रांस, जापान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और इटली

हालांकि फोर्ब्स की पूरी सूची में सभी देशों का जिक्र नहीं हुआ है, लेकिन आमतौर पर फ्रांस, जापान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और इटली जैसे देश टॉप 10 में शामिल होते हैं. ये देश तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में अपनी अलग पहचान रखते हैं.

Most Powerful Countries In World: भारत: 12वें स्थान पर लेकिन तेजी से बढ़ रहा प्रभाव

भारत अब 12वें स्थान पर है, लेकिन इसकी प्रगति साफ नजर आ रही है. 3.55 ट्रिलियन डॉलर की GDP और 1.43 अरब की जनसंख्या इसे एक उभरती महाशक्ति बनाते हैं. भारत की सैन्य क्षमताएं बढ़ रही हैं और विदेश नीति में भी वह सक्रिय भूमिका निभा रहा है. आने वाले वर्षों में भारत का रैंक और ऊपर जाने की पूरी संभावना है.

 2025 की यह सूची दिखाती है कि कैसे वैश्विक ताकत का संतुलन धीरे-धीरे बदल रहा है. अमेरिका अब भी टॉप पर है, लेकिन चीन उसके बेहद करीब पहुंच चुका है. वहीं भारत जैसे देश धीरे-धीरे खुद को ग्लोबल पावर के रूप में स्थापित कर रहे हैं. आने वाले दशक में यह तस्वीर और बदल सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version