Hafiz Saeed Death in Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंजाब प्रांत में जमात-उद-दावा के एक वरिष्ठ नेता पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. इस हमले में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, इस खबर की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
🚨🚨🚨⚡️⚡️⚡️ India's most wanted terrorist Jamaat u Dawa and LET chief Hafiz Saeed along with his accomplice Faisal Nadeem alias Abu Qataal has reportedly been killed by unknown gunmen in Jhelum town of Punjab in #Pakistan. pic.twitter.com/g7kYx81j3Q
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) March 15, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारियों के अनुसार, यह हमला पंजाब के झेलम इलाके में हुआ, जब जमात-उद-दावा का एक प्रमुख नेता अपनी गाड़ी से यात्रा कर रहा था. प्रारंभिक खबरों में बताया गया कि हमले में हाफिज सईद गंभीर रूप से घायल हो गया था, और उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता समद याकूब ने दावा किया कि हाफिज सईद जिंदा है, लेकिन उसके बेटे तल्हा सईद की आवाज से ऐसा लग रहा था कि वह किसी बड़े नुकसान से परेशान है.
🚨🚨⚡️⚡️ Hafiz Saeed Update: As per relaible sources, Hafiz Saeed was returning after meeting the Corps Commander Mangla when unknown gunmen attacked his vehicle. He was shifted to CMH Rawalpindi in injured condition, wherein as per unconfirmed reports, he succumbed. More…
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) March 15, 2025
इसके अलावा, इस हमले में हाफिज सईद के भतीजे और उसके करीबी सहयोगी नदीम उर्फ अबू कताल की मौत की पुष्टि की गई है. अबू कताल भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ हमला भी शामिल है. इसके अलावा, अबू कताल 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी हमले में भी शामिल था, जहां कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे.
इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद का खासमखास ढेर, पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल का खात्मा
पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने भी इस हमले में हाफिज सईद के भतीजे की मौत की पुष्टि की है. हमले के बाद झेलम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने अस्पतालों की निगरानी कड़ी कर दी है. झेलम पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और मारे गए लोगों की पहचान की पुष्टि की जा रही है.
🚨🚨🚨⚡️⚡️⚡️ Big Breaking First: Jamaat-ud-Dawa and LeT chief Hafiz Saeed, along with his accomplice Faisal Nadeem, have been shot dead by unknown gunmen in #Jhelum Pakistan. Hafiz Saeed is India's most wanted terrorist responsible for multiple terror attacks in India, including…
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) March 15, 2025
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हमले में मारा गया व्यक्ति जमात-उद-दावा का कोई अन्य वरिष्ठ नेता हो सकता है, जिसका नाम जफर इकबाल या फैजल नदीम उर्फ अबू कातिल बताया जा रहा है. अभी तक इस हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार या सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इस हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और कई अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर हाफिज सईद की मौत की खबर सच साबित होती है, तो यह भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि वह लंबे समय से भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता आ रहा था. अब सभी की नजरें इस खबर की आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हैं.