“गोली मारने” का ऑर्डर? लीक ऑडियो से मचा बवाल
इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख हसीना की एक कथित फोन कॉल की ऑडियो क्लिप ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. BBC की जांच में पुष्टि किए गए इस ऑडियो में हसीना 18 जुलाई 2024 को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी से बात करते हुए सुनी जा सकती हैं, जिसमें वह स्पष्ट रूप से कहती हैं: “जहां भी प्रदर्शनकारी दिखें, उन्हें गोली मार दो.” यह आदेश तब दिया गया था जब ढाका में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो चुके थे.
हालांकि, इस ऑडियो को लेकर शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा, “इस टेप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती और इसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है. देश उस वक्त बेहद अस्थिर हालात से गुजर रहा था.”
पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता, PM मोदी से पहले नामीबिया जाने वाले प्रधानमंत्री कौन?
Sheikh Hasina audio leaked: हजारों गिरफ्तार, 1400 की मौत
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की गर्मियों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में लगभग 1,400 लोगों की मौत हुई और हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. आंदोलन की शुरुआत एक विशिष्ट नीतिगत विरोध से हुई थी, लेकिन कुछ ही हफ्तों में यह सरकार विरोधी जनविद्रोह में तब्दील हो गया. 5 अगस्त को ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर भीड़ ने हमला बोल दिया, जिसके बाद शेख हसीना को हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर भागना पड़ा.
मानवता के खिलाफ मुकदमा, भारत में निर्वासन
वर्तमान में शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा बांग्लादेश की विशेष अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में चल रहा है. वह भारत में निर्वासन में रह रही हैं और अदालत उन्हें अनुपस्थिति में ही सुन रही है. बांग्लादेश सरकार ने उनके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
पढ़ें: Painful Story: गोलियों से छलनी कर दी महिलाओं की प्राइवेट पार्ट, लाशों से दुष्कर्म… मानव क्रूरता की दर्दनाक कहानी