Big Accident: दो समुद्री जहाजों में भीषण टक्कर, हादसे के बाद लगी आग, जारी है रेस्क्यू

Big Accident: इंग्लैंड के तट के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां दो जहाजों में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित तट पर लाया गया है.

By Pritish Sahay | March 10, 2025 10:03 PM
an image

Big Accident: सोमवार को ब्रिटेन के तट के पास उत्तरी सागर में बड़ा हादसा हुआ है. एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जहाजों में आग लग गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 32 लोग हताहत हुए हैं. घटना की जानकारी ग्रिम्सबी ईस्ट के बंदरगाह के प्रमुख मार्टिन बॉयर्स ने दी. घटना को लेकर ब्रिटिश इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

बचाए गए 32 लोग

ब्रिटिश इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक हादसे के बाद कम से कम 32 हताहतों को तट पर लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति तत्काल स्पष्ट नहीं हो सकी. बॉयर्स ने बताया कि 13 हताहतों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 19 हताहतों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया. ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई लाइफ सेविंग बोट और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

दोनों जहाजों की हुई जोरदार टक्कर

आरएनएलआई लाइफ बोट एजेंसी ने कहा कि ‘ हादसे के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी.’ कुछ तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी. हादसाग्रस्त जहाज से आग की लपटें और घना काला धुआं निकलता हुआ दूर से ही दिखाई दे रहा है.

वेबसाइट वेसल फाइंडर ने अनुमान जताया है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एमवी स्टेना इमैक्युलेट है जो यूनान से आ रहा था और घटना के समय लंगर डाले हुए था. वही पुर्तगाल के झंडे वाला मालवाहक जहाज सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था. इसी दौरान लंदन से करीब 250 किमी उत्तर में हल तट के नजदीक दोनों जहाजों की टक्कर हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version