कमांडर तिवारी के वापस न लौट पाने की वजह एक नया मामला है जिसमें उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. इस केस में उनके साथ छह अन्य आरोपी भी हैं, जिनमें कुछ कतर के नागरिक भी शामिल हैं. अब तक इस मामले में कुछ सुनवाइयां हो चुकी हैं, पर कार्यवाही की गति काफी धीमी है. जून में हुई पिछली सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तारीख 13 अगस्त तय की गई है.
इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा मौत किस देश में होती है? सांप के काटने से
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस मुकदमे का फैसला कब तक होगा और कमांडर तिवारी कब भारत लौट सकेंगे. हालांकि वह इस समय जेल में नहीं हैं, लेकिन उन पर दोहा छोड़ने की सख्त पाबंदी है. उनके बैंक खाते भी सील कर दिए गए हैं, जिससे उनकी स्थिति और जटिल हो गई है.
इसे भी पढ़ें: क्या भारत को धोखा दे रहा रूस? पाकिस्तान से किया अरबों डॉलर का डील
अगस्त 2022 में इन आठों पूर्व सैनिकों को गिरफ्तार किया गया था. 17 महीने तक जेल में रहने के बाद फरवरी 2024 में भारतीय प्रयासों के चलते उनकी रिहाई संभव हो सकी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तिवारी भारत तभी लौट सकेंगे जब यह मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा और कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. भारत में कमांडर तिवारी की 80 वर्षीय मां उनका इंतजार कर रही हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें बेटे की वापसी की आस बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: ईरान में झारखंड के इंजीनियर की मौत, इंसाफ और मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा परिवार