भारत में कितने हैं अरबपति
अमेरिका (905,413), चीन (471,634) और जापान (122,119) के बाद भारत चौथे स्थान पर है. भारत में 2024 में 191 अरबपति थे, जो 2023 के मुकाबले 26 अधिक हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग $950 बिलियन (लगभग ₹78 लाख करोड़) आंकी गई है, जिससे भारत अरबपतियों की संपत्ति के मामले में तीसरे स्थान पर है.
भारत में बढ़ी अरबपतियों की संख्या
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में अरबपतियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. 2024 में 26 नए अरबपति जुड़े, जबकि 2019 में यह संख्या केवल 7 थी. यह वृद्धि नए उद्यमियों, डिजिटल निवेश और विविध संपत्ति वर्गों में निवेश के कारण हो रही है. आने वाले वर्षों में, भारत में उच्च संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या में और वृद्धि की संभावना है. 2028 तक यह संख्या 93,753 तक पहुंचने का अनुमान है जो 9.4% की वृद्धि दर्शाता है.
यह भी पढ़ें.. Video: लालू यादव ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक! राबड़ी आवास में बैंड-बाजे की धुन पर खूब हुआ डांस
यह भी पढ़ें.. थरूर संग बात, मनीष से चर्चा और आनंद के साथ ठहाके… डिनर पर दिखा PM का दोस्ताना अंदाज, देखें वीडियो