Bihar Politics: पटना में कल महागठबंधन की तीसरी बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चा

Bihar Politics: कल पटना में महागठबंधन की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस बैठक में इंडियन अलायंस के सभी घटक देल के नेता शामिल होंगे. राजद, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद और एमएलसी मौजूद रहेंगे.

By Rani | May 3, 2025 3:54 PM
an image

Bihar Politics: पटना में महागठबंधन की कल (रविवार) तीसरी अहम बैठक होगी. बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. जानकारी मिली है कि दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में आयोजित होने वाली इस बैठक में इंडियन अलायंस के सभी घटक देल के नेता शामिल होंगे. राजद, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद और एमएलसी मौजूद रहेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा

बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी सीपीएम, सीपीआई और सीपीआई-एम के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. मीटिंग में हर जिले में क्या एक्टिविटी रहेगी, कैसे तालमेल बनाएं समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी. सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा.

17 अप्रैल को हुई पहली बैठक

बता दें कि 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में महागठबंधन की पहली बैठक हुई थी. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली थी. इसी दौरान तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था. पिछली बैठक में भी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सीएम फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे. उन्होंने कहा था कि सीएम फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है.

24 अप्रैल को हुई दूसरी बैठक

पिछले 24 अप्रैल को पटना के कांग्रेस दफ्तर में महागठबंधन की दूसरी बैठक हुई थी. यह बैठक करीब 1 घंटे 15 मिनट तक चली थी. इस बैठक में पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त करने के साथ 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई थी. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया था. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में ही खुद को सीएम फेस बताया था. उन्होंने कहा था कि हम लोगों का तो तय है कि हमारा जो चेहरा होगा वो ही सीएम बनेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

21 लोगों की बनी थी कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी

महागठबंधन की बैठक में 21 लोगों की कॉ-ऑर्डिनेशन कमेटी बनी थी. इसमें सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखा गया था. इस लिस्ट में आरजेटी से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू शामिल हैं. कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा हैं. माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह शामिल हैं. जबकि सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह और वीआईपी  से मुकेश सहनी, बालगोविंद बिंद, पप्पू चौहान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का सख्त तेवर, कहा- आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version