Bihar Election 2025: नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, मतपत्र छापने की जिम्मेदारी इन्हें दी जाएगी…
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है. इस बीच आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, चुनाव में इस्तेमाल होने वाले मतपत्र छापने की जिम्मेदारी कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड को दी जाएगी.
By Preeti Dayal | July 1, 2025 1:32 PM
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग की ओर से भी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इस बीच आज ही नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 24 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव में इस्तेमाल होने वाले मतपत्र छापने के लिए बिहार सरकार ने तय किया है कि, कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड को यह काम करने की इजाजत दी जाएगी.
इस नियमावली के तहत दी स्वीकृति
इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि, सरकार ने यह अनुमति बिहार वित्त नियमावली 2024 के नियम 131द के तहत दी है. इस तरह से कैबिनेट में यह साफ कर दिया गया है कि, मतपत्र छापने के लिए जिम्मेदारी कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड को ही दी जाएगी. बता दें कि, चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट को लेकर इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत पूरे बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने, पात्र नागरिकों को जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया.
कई मुख्य एजेंडों पर लगी महर
इसके अलावा भी आज की नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई अन्य मुख्य एजेंडों पर मुहर लगी. जैसे कि, राज्य के वरिष्ठ और आजीविका से जूझ रहे कलाकारों को पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. सीतामढ़ी के पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी गई. करीब 883 करोड़ की लागत से यह धार्मिक परियोजना राज्य में आस्था और पर्यटन को नई ऊंचाई देगी. इसके अलावा भी कई अन्य विभागों से जुड़े अहम एजेंडों पर मुहर लगाई गई.