Delhi Crime News: दिल्ली में दो लोगों की चाकू मार कर हत्या

Delhi Crime News: दिल्ली में दो लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है.

By Agency | March 18, 2024 1:11 PM
an image

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में रविवार की रात दो लोगों की चाकू से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी और कहा कि रविवार की रात नौ बज कर करीब 44 मिनट पर मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को जाफरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है.

एक अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस मुकेश को अस्पताल लेकर जा रही थी उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पास में एक और शव पड़ा होने की सूचना दी. उस पर भी चाकू से वार किया गया था. डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है. उनके मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों को मारने से पहले लूटा गया था.

Delhi Murder: 1500 रुपये के लिए कर दी हत्या..! चाकू से ताबड़तोड़ वार कर ली जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version