Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं को साड़ियां बांटे जाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बलिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान साड़ियां वितरित किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद एक ग्राम प्रधान सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक मकान के प्रांगण में भारी संख्या में जुटी महिलाओं को साड़ियां वितरित की जा रही हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद स्पष्ट हुआ है कि यह वीडियो बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव का 18 मई की रात का है.
Read Also : Lok Sabha Eelection 2024 : ‘इंडी’ गठबंधन लोगों को जाति, धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है, बोले योगी आदित्यनाथ
संबंधित खबर
और खबरें