उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क दुर्घटना, आठ की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास मंगलवार को एक वाहन के खड्ड में गिर गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई.

By Agency | April 9, 2024 10:19 AM
an image

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां बेतालघाट के पास मंगलवार को एक वाहन के खड्ड में गिर गई. इससे उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि, ड्राइवर के अलावा दुर्घटना का शिकार सभी व्यक्ति नेपाल के महेंद्रनगर के रहने वाले थे. वे अपने घर जा रहे थे. हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे.

सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खड्ड में 150 मीटर नीचे उतर कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ ने आठ शव निकाले जबकि हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. ड्राइवर राजेंद्र कुमार नैनीताल जिले के बेतालघाट का निवासी था और वह भी मृतकों में शामिल है.

Read Also : Uttarakhand News: डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का शूटर मुठभेड़ में ढेर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version