कुनबी जाति प्रमाण पत्र के लिए कागजी दस्तावेज जरूरी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एक मसौदा अधिसूचना जारी कर कहा था कि यदि किसी मराठा व्यक्ति के पास कृषक कुनबी समुदाय से होने का कागजी दस्तावेज है तो उस व्यक्ति के रक्त संबंधियों को भी कुनबी जाति प्रमाण पत्र मिलेगा. बता दें, कुनबी समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी में आता है. वहीं, जरांगे आंदोलन कर यह मांग कर रहे थे कि सभी मराठा को कुनबी प्रमाणपत्र जारी किए जाएं. अपनी मांग को लेकर मनोज जरांगे पाटिल लगातार आंदोलन कर रहे हैं, वे बीते 11वें दिनों भूख हड़ताल पर बैठे हैं
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताई खुशी
इधर, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मराठा समाज को एसईबीसी (SEBC) के तहत 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव एक कानून के रूप में दोनों सदनों में रखा था. दोनों सदनों में एक मत से इस बिल को पास किया गया है. ये आरक्षण देते समय ओबीसी (OBC) आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं की गई. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने ये ऐतिहासिक फैसला लिया है
मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण विधेयक पारित हो गया है. इस विधेयक पारित होने से पहले इस साल जनवरी और फरवरी में राज्य सरकार ने एक सर्वेक्षण भी कराया था. राज्य सरकार के सर्वेक्षण के मुताबिक मराठा समुदाय के 84 फीसदी परिवार उन्नत श्रेणी में नहीं आते हैं, इसलिए वे इंद्रा साहनी मामले के अनुसार आरक्षण के लिए पात्र हैं. विधेयक में कहा गया है कि महाराष्ट्र में आत्महत्या कर चुके कुल किसानों में से 94 फीसदी मराठा परिवारों से थे. इधर मराठा आरक्षण बिल पेश करने से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर मुस्लिमों को आरक्षण देने की मांग करते हुए बैनर भी लहराए. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Farmer Protest: ‘संसद का विशेष सत्र बुलाकर MSP पर बनाया जाए कानून’, अपनी मांग पर अड़े किसान, सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया