VIDEO: 10 रुपये में लगवाएं पुण्य की डुबकी! देसी स्टार्टअप का आइडिया हुआ VIRAL

Viral Video - '10 रुपये वाली पुण्य की डुबकी' का वीडियो 26 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है. इसमें एक शख्स घाट पर सुरक्षा रेलिंग पर बैठकर श्रद्धालुओं को तेज आवाज लगाकर बुलवा रहा है. वह बोल रहा है कि भाइयों और बहनों! आइए आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में.

By Rajeev Kumar | December 26, 2022 9:26 PM
an image

Man Calling For Dubki In River 10 Rupees : ठंड के इस मौसम में जहां रजाई से निकलने का मन नहीं करता, वहीं नहाने का नाम लेना भी जैसे गुनाह हो गया है. आपको ये लाइन्स अतिशयोक्ति टाइप की लग रही होंगी लेकिन यकीन मानिए, ठंड तो है अभी बहुत. इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक आदमी 10 रुपये में पुण्य की डुबकी लगाने की बात कर रहा है. वायरल वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है, और इसमें नजर आ रहा शख्स 10 रुपये में आपके नाम की डुबकी लगाने की बात कह रहा है. यानी, बस 10 रुपये दीजिए, आपको पानी में जाने की जरूरत नहीं, वह आपके नाम की डुबकी लगाएगा, और उसका पुण्य सिर्फ आपको मिलेगा!

’10 रुपये वाली पुण्य की डुबकी’ का यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है. यह वीडियो 26 सेकेंड का है. इसमें एक शख्स घाट पर सुरक्षा रेलिंग पर बैठकर श्रद्धालुओं को तेज आवाज लगाकर बुलवा रहा है. वह बोल रहा है कि भाइयों और बहनों! आइए आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस सर्दी भरे मौसम में. अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं, तो अपना नाम बताइए. 10 रुपये की रसीद कटवाइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस मौसम में. आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे, लेकिन आप जो 10 रुपये देंगे, वो हमको मिलेंगे. आइए भाइयों, आइए बहनों! आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे. 10 रुपये-10 रुपये.

जाड़े के इस मौसम में अनोखे ऑफर वाले इस वीडियो को देख कर लोगों काफी मजे ले रहे हैं. वे कह रहे हैं कि सर्दियों में यह स्टार्टअप काफी चल सकता है. वहीं, कई लोगों ने शख्स के इस क्रिएटिव आइडिया को सपोर्ट किया है. एक ने कमेंट किया- कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं? दूसरे ने लिखा- जरूरत एक स्टार्टअप को जन्म देती है. वहीं, तमाम यूजर्स इस पर हंसी वाली इमोजी शेयर करते नजर आये.

वायरल वाडियो हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी का बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं. पर्व स्नानों पर तो घाटों पर पैर रखने तक की जगह नहीं होती. दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में गंगा का पानी भी काफी ठंडा हो गया है. डुबकी लगाते ही शरीर ठंड से सुन्न हो रहा है. हजारों श्रद्धालु मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने ऊपर गंगाजल के छींटे डालकर ही प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में 10 रुपये में पुण्य की डुबकी लगाने वाले युवक का वायरल वीडियो बड़ी चर्चा में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version