प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल का नया स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL भारतीय बाजार में 15 नवंबर को आयेगा. इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपये होगी.
गूगल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में अपने नये स्मार्टफोन पिक्सल 2, लैपटाॅप पिक्सलबुक सहित अनेक उत्पाद पेश किये. पिक्सल 2 में पांच इंच का डिस्प्ले और पिक्सल 2 एक्सएल में छह इंच का डिस्प्ले है.
भारत में पिक्सल 2 के 64 जीबी संस्करण की कीमत 61,000 रुपये जबकि 128 जीबी संस्करण की कीमत 70,000 रुपये होगी. वहीं, पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी संस्करण की कीमत 73,000 रुपये व 128 जीबी संस्करण की कीमत 82000 रुपये होगी.
कंपनी का कहना है कि भारत में पिक्सल 2 की प्रीबुकिंग 26 अक्तूबर से शुरू होगी. पिक्सल 2 की बिक्री एक नवंबर से, जबकि पिक्सल 2 एक्सएल की 15 नवंबर से शुरू होगी.
लगभग 1000 स्टोर के अलावा यह फ्लिपकार्ट पर आॅनलाइन भी उपलब्ध होगा. कंपनी प्रीमियम खंड के इन फोन के जरिये आईफोन 8, आईफोन एक्सऔर सैमसंग नोट 8 जैसे स्मार्टफोन का मुकाबला करेगी.
कंपनी ने जो नये उत्पाद पेश किये, उनमें गूगल होम का नया संस्करण होम मिनी और होम मैक्स, लैपटाॅप क्रोमबुक का नया 4 in 1 संस्करण पिक्सलबुक, गूगल लैंस व गूगल क्लिप्स शामिल है.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है