नयी दिल्ली : शाओमी ने पिछले दिनों ही अपने दो नये स्मार्टफोन रेडमी Y1 और रेडमी Y1 लाइट लॉन्च किये हैं, यदि आप इन फोन्स को लेने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अमेजॉन इंडिया और Mi.com वेबसाइट पर आज यानी 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे इसकी दूसरी सेल लगगयी है जहां आप इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं. रेडमी Y1 के 3GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, रेडमी Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये है जिसे केवल एक वेरियंट 2GB+16GB स्टोरेज में पेश किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें