Huawei के ब्रांड Honor ने Honor 9 Lite पेश किया है. हॉनर 9 लाइट की सबसे बड़ी खूबी है इसमें दिये गये दो फ्रंट और दो रियर कैमरे और बेजल लेस यानी पतले किनारे वाला डिस्प्ले.
इस हैंडसेट में हॉनर के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन की झलक मिलती है. फिलहाल चीन में लांच हुआ यह स्मार्टफोन 26 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. चीन में फोन की बिक्री शुरू होने के कुछ दिन बाद ही यह भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में उपलब्ध हो जायेगा.
नेवी ब्लू, सीगल ग्रे, मैजिक नाईटफाॅल और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध Honor 9 Lite को तीन वेरिएंट्स में लांच किया है.
स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 यूआन (लगभग 11,666 रुपये), 4GB रैम और 32GB वाले की कीमत 1,499 यूआन (लगभग 14,585 रुपये) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 यूआन (लगभग 17,506 रुपये) है.
Huawei Honor 9 Lite के फीचर्स
डिस्प्ले : 5.65 इंच
रिजॉल्यूशन : 1080×2160 पिक्सल
प्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
ओएस : एंड्रॉयड 8.0
फ्रंट कैमरा : 13MP
रैम : 3GB/4GB
स्टोरेज : 32GB/64GB
रियर कैमरा : 13MP
बैटरी : 3000 mAh
डाइमेंशन : 151×71.9×7.6 मिलीमीटर
वजन : 149 ग्राम
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है