कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर…..Duster की कीमत में 1 लाख तक की कमी
वाहन कंपनी Renault ने अपनी SUV Duster की कीमत में भारी कटौती की है. अब Duster पेट्रोल की शुरुआती कीमत 7.95 लीख रुपये है, वहीं Duster के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 रुपये हो गयी है.Renault ने कई गाड़ियों की कीमत में कमी की है. सबसे ज्यादा कटौती टॉप वेरिएंट RXZ AWD डीजल मॉडल के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 7:27 AM
वाहन कंपनी Renault ने अपनी SUV Duster की कीमत में भारी कटौती की है. अब Duster पेट्रोल की शुरुआती कीमत 7.95 लीख रुपये है, वहीं Duster के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 रुपये हो गयी है.Renault ने कई गाड़ियों की कीमत में कमी की है. सबसे ज्यादा कटौती टॉप वेरिएंट RXZ AWD डीजल मॉडल के लिए की गई है.
इस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये तक कम कर दी गयी है. मारुति की Swift Dzire की तरह ही भारत में Renault की डस्टर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है. कंपनी का कहना है कि इन कारों की मैन्यूफैक्चरिंग बड़े पैमाने पर भारत होती है. इसलिए इन कारों की कीमत में कमी की गयी है.